ट्रक चालकों की गयी पिटाई के मामले में ट्रक मालिको का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिला

वाराणसी/जंसा -जंसा के रामेश्वर चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों द्वारा एक ट्रक चालक की खम्भे में बांधकर की गयी पिटाई के मामले में मंगलवार को ट्रक मालिको का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिलकर दोषी पुलिस कर्मियों व चौकी प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये निलंबित करने की मांग की गयी।बताया जाता हैं कि जंसा थाना क्षेत्र के जंसा वाया रामेश्वर प्रतिबंधित पंचक्रोशी मार्ग पर रविवार की देर रात जंसा चौराहे पर तैनात पीकेट के सिपाहियो ने ट्रक चालको से अवैध वसूली करने के साथ उन्हें प्रतिबंधित मार्ग पर जाने के लिए छोड़ देते हैं।दर्जनों ट्रक चालको की गाड़ी जब रामेश्वर बाजार स्थित पीकेट के पास पहुची तो रामेश्वर चौकी प्रभारी व उनके सिपाहियो ने ट्रको से अवैध वसूली करना शुरू कर दिया।कई ट्रक चालक पुलिस वालो को रुपया देकर अपनी गाड़ी लेकर चले गये।लेकिन ट्रक चालक अरुण यादव व वीरेंद्र यादव पुनःरुपया देने से इनकार कर दिये।दोनों चालको ने पुलिस वालो से कहा कि जंसा पीकेट पर रुपया देकर आ गये यहां भी देना होगा।ट्रक चालकों ने कहा कि हम लोग लोकल हैं पुनः हम रुपया नही देंगे।इस बात को लेकर ट्रक चालको एवं पुलिस वालो में जमकर झड़प होने लगी।पुलिस वालो ने दोनों चालको को पकड़कर रामेश्वर चौकी पर ले जाकर खम्भा पकड़वाकर बुरी पिटाई करने के बाद ट्रक सहित दोनों चालको को थाने में ले जाकर बन्द कर दिये।पुलिस ने सोमवार को ट्रक चालक अरुण यादव व वीरेंद्र यादव का 151 में चालान कर दिया।पुलिस की इस कृत्य से ट्रक चालको में काफी आक्रोश है।जंसा थाना क्षेत्र के पेडुका गांव निवासी अरुण यादव व गद्दोपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव रविवार की देर रात जंसा चौराहे पर पीकेट के सिपाहियो को नो इंट्री में घुसने के लिए रुपया देकर रामेश्वर की तरफ बढ़े थे।दोनों ट्रक चालको का आरोप है कि रामेश्वर बैंक के पास रामेश्वर चौकी प्रभारी श्याम बिहारी राम अपने दो सिपाहियो के साथ हम लोगो को रोक कर पुनःट्रक पास कराने के लिए रुपया मांगने लगे।जब उनसे कहा गया कि एक थाने में दो जगह वसूली का पैसा नही देंगे।इसी बात को लेकर पुलिस वाले आग बबूला हो गए और दोनों को पुलिस चौकी में ले जाकर पेड़ में बाध कर बुरी तरह पिटाई कर दी।उधर ट्रक मालिको ने सोमवार को सायंकाल एसएसपी आर.के भारद्वाज से मिलकर एसओ जंसा,चौकी प्रभारी रामेश्वर व तीन सिपाहियों द्वारा लाठी से की गयी पिटाई से अरुण का बाये हाथ मे हुये फैक्चर व दर्जनों जगहों पर की गयी लाठी के चोट को दिखाकर कार्यवाही की मांग की।एसएसपी ने इसकी जांच सीओ सदर से कराने व एसओ,चौकी प्रभारी रामेश्वर व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।
– एस के श्रीवास्तव, विकास ,वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *