पिंडरा/वाराणसी-फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- जौनपुर मार्ग पर सुरही मोड़ पर मंगलवार को रात ट्रक के धक्के से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फूलपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहा गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिंडरा (कोल्हाड़) निवासी अनवर उर्फ़ अन्नू का पुत्र जीशान अपनी पैसन मोटरसाइकल से कठीराव से उर्दू बोर्ड की परीक्षा देकर अपने दोस्त के घर कुछ देर रुकने के लौट रहा था तभी फूलपुर बाज़ार के आगे सुरही मोड़ पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के चपेट में आ गया और सड़क पर गिर गया। जिससे उसके मुँह और सिर पर गंभीर चोटे आई ।
ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल