बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित गलत दिशा मे आ रहे ट्रक की टक्कर से ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे मे लेकर थाना पर खड़ा कर लिया है।हालांकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मढौली निवासी 23 वर्षीय दीनानाथ शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे परसाखेड़ा साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था। हाइवे पर नहर के पास उल्टी दिशा मे आ रहे एक ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी।पहिए के नीचे कुचलकर दीनानाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों की मदद से पोस्टमार्टम को भेज दिया। दीनानाथ गैर शादी शुदा था। दीनानाथ की मौत से घर मे कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव