मुज़फ्फरनगर- ट्रकों में चिप लगाने के बहाने से रूपये वसूले जा रहे थे। लोगों ने हंगामा किया और बनाई वीडियो खींचे फ़ोटो
तभी चिप लगाने वाले मौके से फरार हुए ।
बता दे शासन की तरफ से सेल टैक्स की चोरी की रोक थाम के लिए सभी ट्रकों में चिप लगाने की प्रकिर्या चल रही है ।जो सभी बॉडरो पर रुपये 100 से लेकर 150 रुपये तक की छोटी सी कीमत लेकर लगाई जा रही है ।
लेकिन अगर सूत्रों की माने तो शहर के भोपा रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अपने आप को कैराना से आये अधिकारी बताकर वहां खड़े सभी ट्रकों में कुछ लोग चिप लगा रहे थे और इसके बदले में ट्रक चालकों से अवैध रूप से 500 /500 रुपये वसूल रहे थे ।
जब किसी ने वहां बताया कि यह चिप 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में लगाई जा रही है तो वहां चालकों में हड़कंप मच गया और ट्रक चालकों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया ।
इसी बीच किसी ने उक्त चिप लगाने वाले लोगों की फ़ोटो और वीडियो बना ली यह नजारा देख चिप लगाने वाले हुए नौ दो ग्यारह हो गयें ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह