बरेली। टोल प्लाजा से गुजरना अब और महंगा होगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। एक अप्रैल से टोल के रेट बढ़ जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जा रही है। हाईवे पर वाहन चालकों को एक अप्रैल से अधिक टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ाया है हालांकि कार, जीप आदि वाहनों के लिए कोई बढ़ोतरी नही हुई है। बरेली से पीलीभीत जाने वाले बरेली-सितारगंज हाईवे पर लभेड़ा में बने टोल प्लाजा पर हल्के कॉमर्शियल वाहन, मिनी बस आदि पर पांच रुपये बढ़े हैं। बस और ट्रक पर 235 की जगह 240 रुपये और वापसी पर 350 की जगह अब 360 रुपये देने होंगे। थ्री एक्सल वाहन पर 255 की जगह 260 रुपये और वापसी पर 385 की जगह 395 रुपये देने होंगे। मल्टी एक्सल गाड़ी के लिए 370 की जगह 375 रुपये और वापसी पर 550 की जगह 565 रुपये देने होंगे, जबकि सेवन एक्सल वाहन के लिए 450 की जगह 460 रुपये और वापसी मे 670 की जगह 690 रुपये देने होंगे। वही 20 किलोमीटर के दायरे के पास धारकों को अब 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे। इसी तरह फरीदपुर टोल प्लाजा पर बस और ट्रक पर 435 की जगह 440 रुपये, वापसी पर पुराने रेट 655 रुपये ही देने होंगे। थ्री एक्सल वाहन पर 475 की जगह 480 रुपये और वापसी पर पहले की तरह 715 रुपये देने होंगे। मल्टी एक्सल गाड़ी के लिए 680 की जगह 685 रुपये और वापसी पर 1030 रुपये देने होंगे जबकि सेवन एक्सल वाहन के लिए 830 की जगह 835 रुपये और वापसी में 1245 रुपये देने होंगे। वहीं 20 किलोमीटर के दायरे के पास धारकों को अब 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे। एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि हर साल महंगाई को देखते हुए आवश्यकतानुसार टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है। एक अप्रैल से मंडल के सभी टोल पर बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। उनके मुताबिक व्यावसायिक वाहनों पर ही टोल के रेट बढ़ाए गए है।।
बरेली से कपिल यादव