टोल प्लाजा पर चालकों से की जा रही अवैध वसूली, भाजपा नेता की सीएम शिकायत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर जीएसटी अधिकारी चालको से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने उपायुक्त वाणिज्य कर बरेली से प्रकरण मे जांच कर रिपोर्ट तलव की है। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत मे बताया कि दिल्ली रामपुर हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी के पास बने टोल प्लाजा पर आए दिन सेल टैक्स के अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी रहती है जो चेकिंग के नाम पर चालको से अवैध वसूली करती है। कस्बे के व्यापारियों के टोल प्लाजा के आसपास बनी दुकानों अथवा आने जाने वाले वाहनों मे दस हजार से चालीस हजार तक के छोटे छोटे माल को भी चेक कर उनका जीएसटी बिल मांगते है और व्यापारी अगर बिल नही दिखा पाता है तो उसे संबंधित थाने मे माल सहित ले जाने के नाम पर धन उगाही करते है। जिसके कारण प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है जबकि नियमानुसार पचास हजार के नीचे की खरीद पर ई बिल अथवा जीएसटी बिल अनिवार्य नही है। भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाते हुए स्थानीय व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को बंद करने के मांग की। मुख्यमंत्री जनसुनवाई अधिकारी के माध्यम प्रकरण मे संबंधित वाणिज्य कर आयुक्त से मामले में आख्या तलब की गई है। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर हो रही वसूली बंद नही हुई तो जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *