शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में बीती देर रात टॉर्च की रोशनी डालने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि उसका तेहरा भाई गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीन आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि,बीती देर रात थाना तिलहर क्षेत्र के गांव रतुली में चेहरे पर टार्च लगाने को लेकर राजाराम व सतेंद्र पक्ष के बीच विवाद हो गया। गाली गलौज होते होते बात इतनी बढ़ गई कि राजाराम पक्ष के लोग असलाह निकाल लाए और सतेंद्र को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सत्येंद्र (35) व उसका तेहरा भाई नरवीर (36)घायल हो गए। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। परीजन घायलो को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान सत्येंद्र की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने देर रात घटना स्थल का मौका मुआयना किया भाई मानवेन्द्र ने बताया कि सत्येंद्र चौपाल के बाहर चारपाई पर बैठा था। राजाराम ने सत्येंद्र के चेहरे पर टॉर्च मार दी। सत्येंद्र विरोध किया तो राजाराम,उसका भाई सोनपाल व ऋषिपाल हथियार लेकर निकल आये। ताऊ का लड़का नरवीर बीच बचाब कराने लगा।इस दौरान आरोपियो ने दोनो लोगो को गोली मार दी।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर