बरेली। नगर निगम में चल रही टैक्स को लेकर कमियां अभी तक दूर नही हुई है। इसको लेकर शनिवार को पार्षद राजेश अग्रवाल महापौर उमेश गौतम से मिले। उन्होंने करदाताओं को होने वाली समस्या के बारे में महापौर को बताया और जल्द से जल्द इसके समाधान का चर्चा की। आपको बताते चलें कि राजस्व विभाग के अधिकारी जीआईएस सर्वे के नाम पर खानापूरी कर रहे है। 20 फीसदी करदाताओं के बिल अभी तक साफ्टवेयर में मैच नही हुए है। जिससे लोगो को नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बता दें कि नगर निगम के टैक्स विभाग मे हो रही गड़बडियां अभी तक सही होने का नाम नही ले रही है। विभागीय अधिकारी करदाताओं से चक्कर लगवा रहे है। पिछले पांच माह से लोग अपना टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम में आ रहे हैं, लेकिन कुछ न कुछ कमी बताकर उन्हें परेशान किया जाता है। कभी अधिक बिल आ जाता है तो कभी सॉफ्टवेयर से करदाताओं को रिकॉर्ड ही गायब हो जाता है। महापौर उमेश गौतम ने पार्षद राजेश अग्रवाल को अश्वासन देकर कहा कि जो कमियां अभी तक दूर नही हुई है। उन्हें जल्द दूर कराया जाएगा। अगर कोई विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव