चन्दौली-सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर सकलडीहा मार्ग ताजपुर गांव के पास पर बुधवार को तेज रफ़्तार टैंकर कि चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा कस्बे निवासी अरुण जायसवाल का पुत्र अभिषेक उर्फ पप्पू किसी कार्य से आलीनगर गया था वह जब अलीनगर से सकलडीहा वापस आरहा था युवक जैसे ही ताजपुर गांव के पास पहुंचा की तेज रफ्तार टैंकर से उसकी टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही मौके का फायदा उठाकर टैंकर चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों वह राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर इकट्ठी भीड़ में से किसी ने मृतक की शिनाख्त की तब पता चला कि मृतक कस्बा निवासी और अपने माता पिता का इकलौता चिराग इकलौता पुत्र था जो बाजार में स्थित किराने की दुकान संभालता था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट- सुनील विश्राम,चंदौली
टैंकर की टक्कर से बुझ गया घर का चिराग
