बरेली। शहर के कालीबाड़ी मे किराए के मकान पर रहने वाले जिओ कंपनी के टेक्नीशियन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी मकान मालिक को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत मृतक के भाई को इसकी सूचना दी। उसके भाई ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव जमीलापुर मे रहने वाले राजन सिंह के 24 वर्षीय बेटे रवि दो साल से थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी मे किराए पर रह रहे थे। मंगलवार की रात रवि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके मकान मालिक ने कमरे मे उसके शव को लटका हुआ देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई डॉक्टर परमानंद को दी। मौके पर पहुंचे उसके भाई ने पुलिस को सूचना देने के बाद परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव