बरेली। रविवार को वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने डीजी इंफ्रा और प्रेसिडेंट इलेवन के बीच आर्मी क्रिकेट मैदान पर टी-20 मैच का आयोजन किया। प्रेसिडेंट इलेवन के कप्तान देवेश गंगवार ने टॉस जीतकर डीजी इंफ्रा के कप्तान पंकज सिन्हा को बल्लेबाजी का न्योता दिया। डीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166 रन बनाए। फईम ने 22 रन, रमन खन्ना ने 18, ओपी कोहली ने 16 रनों का योगदान दिया। प्रेसिडेंट इलेवन के लिए राहुल कपूर ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेसिडेंट इलेवन ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। कमल कांत बेलवाल ने सर्वाधिक 53, राहुल कपूर ने 43 नाबाद और इमरान ने 24 रन बनाए। राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। डीजी के चेयरमैन धर्मेंद्र गुप्ता और डॉ. विमल भारद्वाज ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।।
बरेली से कपिल यादव