बरेली। अगर आप भी टिक टॉक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए कहीं टिक टॉक आपकी जिंदगी में खुशियों की जगह जहर न घोल दे और आप मौत के गाल में समा जाए। ऐसा ही कुछ बरेली मे हुआ है एक महिला की मुलाकात टिक टॉक के जरिए दो साल पहले देहरादून की रहने वाली एक महिला से हुई। दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई कि घर की दहलीज तक जा पहुंची और उस महिला ने घर में इंटरफेयर कर पति से तलाक करा दिया और फिर उसने मौत को गले लगा लिया। अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उसने अपने हाथ पर एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिस पर लिखा था कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है। इसमें परिवार वालों की कोई गलती नही है। मगर परिवार वाले देहरादून की रहने वाली एक महिला पर आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि उनकी बेटी के देहरादून में रहने वाली महिला के साथ बेहद नजदीकी संबंध थे। बात यहां तक पहुंची कि उस महिला ने मृतिका से उसके पति के खिलाफ कोर्ट में तलाक के लिए भी अर्जी दाखिल करा दी। मगर अब कुछ दिनों से वह मृतिका को काफी ट्रॉर्चर करने लगी थी। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस अब मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक थाना सुभाषनगर क्षेत्र के करेली में रहने वाली विवाहिता निधि कश्यप ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक की नाबालिग बेटी प्रियांशी ने मां की मौत का राज खोल दिया। जिसे सुनकर हर इंसान चौक रहा है। प्रियांशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां निधि टिक टॉक चलाती थी इस बीच दो साल पहले उनकी मुलाकात देहरादून के हरबर्टपुर की रहने वाली अनीता शर्मा से हो गई। दोनों की नजदीकी बढ़ती चली गई और घर परिवार में आना-जाना होने लगा। मृतक की बेटी के मुताबिक अनीता अक्सर बरेली आकर उनके घर परिवार मे पैसा खर्च करती थी। प्रियांशी के मुताबिक अनीता ने उनकी मां को अपने पति को तलाक देने के लिए भी न्योता दिया उसी के कहने पर उसने अपने पति से तलाक लेने के लिए मन बना लिया और अर्जी दाखिल कर दी। फिलहाल अर्जी अभी अदालत में विचाराधीन है इस बीच ऐसा क्या हुआ कि निधि और अनीता का भी मोबाइल पर ही विवाद हुआ और अनीता ने मौत को गले लगाया। मौत से पहले निधि ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा। इस मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है फिलहाल निधि की मौत एक पहेली बन कर रह गई। मृतक की मां चमोली देवी अपनी बेटी की मौत कर आसपास भी क्या है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी टिक टॉक चलाती थी और अनीता से बात करती थी। इतना ही नही अनीता उनकी बेटी को अपने साथ रखना चाहती थी फिलहाल इस बीच उन्होंने कई चौका देने वाले खुलासे किए है। जिसे हर इंसान सुन कांप रहा है दरअसल दो साल पहले देहरादून की रहने वाली अनीता शर्मा से बरेली के सुभाषनगर इलाके की रहने वाली निधि से मुलाकात होती है और दोनों की नजदीकियां बढ़ जाती है। निधि के पति का कारोबार ठप हो जाता है और अनीता देहरादून से बरेली आकर परिवार का खर्च पूरा करती थी लेकिन निधि को अंदर ही अंदर यह सब चीजें खोकला कर रही थी। आत्महत्या की पहली मे बरेली पुलिस के साथ अब परिवार के सदस्य भी उलझ गए लेकिन म्रतक की सात साल की बेटी ने जो राज पर से पर्दा उठाया उससे हर कोई दंग है उसने कहा है कि पिछले तीन महीने से उसकी मां से देहरादून की रहने वाली अनीता शर्मा विवाद करती थी और अक्सर मां के साथ अभद्र व्यवहार करती थी। इससे उनकी मां को यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने सदमे में आकर एक कदम उठा लिया। फिलहाल मौत के बाद दोनों ही मासूम बच्चों सहित परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मृतक निधि के टिक टॉक अकाउंट को भी खंगाल रही है और उसके जरिए अनीता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये अनीता है कौन जिसने निधि को मौत को गले लगाने को मजबूर कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव