भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता कस्बा क्षेत्र मे एक झोलाछाप ने गली मे खेल रही पांच साल की बच्ची को टॉफी देने के बहाने दुकान के अंदर बुलाकर उससे दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों व लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है। थाना भुता कस्बा मे आरोपी हाकिम निवासी ग्राम मल्लपुर करीब दो साल से यहां दुकान चला रहा है। आरोप है कि उसने गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गली में खेल रही एक पांच वर्षीय बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपनी दुकान के अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रोने और चीखने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो बच्ची को देख उनके होश उड़ गए। परिजनों को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। भुता थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव