झूला महोत्सव में ‘ शिव – शक्ति हर मिलाप मंदिर ‘ में वही भजनों की रसधारा

भजन गायक सत्य प्रकाश सत्यम, अनंत मिश्रा एवं आशीष जौहरी ने भजनों द्वारा बांधा समां

बरेली। श्रावण मास के पावन अवसर पर झूला महोत्सव में जनकपुरी स्थित शिव शक्ति हर मिलाप मंदिर प्रांगण में सत्य प्रकाश सत्यम जी ( श्री लखबीर सिंह लक्खा जी शिष्य ), अनंत मिश्रा, आशीष जौहरी एवं कलाकारों ने समां बांध दिया। भजनों की रसधारा में भक्तों ने डूबकर भजनों का आनंद लिया। भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा जी के शिष्य सत्य प्रकाश सत्यम ने भजन ” एक बेल पत्र “, नीम करोली बाबा के चरणों में “, अनंत मिश्रा ने भजन ” ओम नम: शिवाय ” राधा रानी सरकार एवं भजन गायक आशीष जौहरी ने भजन ” तेरा साथ निभायेगा – विश्वास जरूरी है ” एवं ” फैसला करके ये आज आये हैं हम ” गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर पर वहां उपस्थित अन्य भजन गायको ने भी अपने भजन प्रस्तुत किए। ग्रुप कलाकारों में सुदेश शर्मा ( कीबोर्ड), वीरभान श्रीवास्तव ( बैंजो वादक ), हेमेंद्र प्रजापति ( ढोलक ), वसी ( पैड ), कफील ( तबला ), राकेश शर्मा (गायक), नरेंद्र (गायक) आदि उपस्थित रहे। भजन कार्यक्रम उपरांत राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज की तरफ से भक्तजनों के लिए भंडारे का प्रसादी वितरण भी किया गया।

– बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *