झनकार ज्वेलर्स की सीएम से शिकायत, 15 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज

बरेली। शहर के सिविल लाइंस स्थित झनकार ज्वेलर्स और पीलीभीत के हरी ज्वेलर्स पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना किला क्षेत्र की रहने वाली श्रुति खन्ना की शिकायत पर थाना किला मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय मे दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई। थाना किला के मोहल्ला खन्नू निवासी श्रुति खन्ना का कहना है कि पीलीभीत मे कोतवाली के मोहल्ला चौक निवासी सिद्धार्थ उर्फ सीखू अग्रवाल की वर्ष 2020 मे सिविल लाइंस बरेली मे झनकार ज्वेलर्स और पीलीभीत में हरी ज्वेलर्स के नाम से फर्म चलती थी। पुराने संबंधों के चलते उन्होंने लगभग साढ़े 34 लाख अपना पुराना 810 ग्राम पैतृक सोना वर्ष 2020 में सिद्धार्थ अग्रवाल को बिक्री के लिए दिया था। वर्ष 2020-2023 तक सिद्धार्थ ने उनके परिवार को करीब 14 लाख रुपये किश्तों में दिए। बाकी रकम भी ऐसे ही देने की बात कही। मगर इसी बीच आरोपी ने अपनी फर्म झनकार ज्वेलर्स को बंद कर दिया। पता चला कि ग्राहकों व व्यापारियों की रकम हड़पने के लिए ऐसा किया गया। वह अपनी 20 लाख की बकाया रकम लेने दिसंबर 2023 मे उनकी पीलीभीत स्थित फर्म पर पहुंची तो 19.20 लाख देने का समझौता हो गया। हर महीने एक लाख रुपये देने का वादा था लेकिन तीन महीने बाद आरोपी ने रकम देनी बंद कर दी। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो सिद्धार्थ अग्रवाल और उसके पिता हरीसरन अग्रवाल ने रकम हड़पने की नीयत से उन्हें फर्जी लीगल नोटिस भेजना शुरू कर दिया। अब आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ थाना किला मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *