जौनपुर- मड़ियाहू रियाजुल हक
पत्नी को दवा दिलाने जा रहे अधिवक्ता पर बदमाशो ने कल देर शाम मे धुआधार फायरिंग झोक दिया। संयोग अच्छा था कि गोली वकील के पैर में लगी । गोलियों की आवाज और अधिवक्ता दम्पत्ति की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो को देखते ही बदमाश भाग निकले। पीड़ित इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को मड़ियाहूं स्वास्थ्य केन्द्र ले गई जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव निवासी गुलाब चंद एडवोकेट शुक्रवार की रात लगभग सवा आठ बजे अपनी पत्नी को उपचार के लिए घर से जौनपुर जा रहे थे, रास्ते में कैलावर पुलिया के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर अधिवक्ता को घायल कर दिया। गोली अधिवक्ता के पैर में लगी। वह तथा उनकी पत्नी शोर मचाने लगी जिससे बदमाश वहां से भाग गए। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना 100 डायल को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहू भेजा जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। अधिवक्ता की तहरीर पर 4 नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 149, 504, 506, 307,व3(1)(द) आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।
रिपोर्ट-:संदीप सिंह जौनपुर