जोगी नवादा से निकला ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

बरेली। बुधवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी मे बारादरी के जोगीनवादा से ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस पारंपरिक रास्तों से शांतिपूर्ण निकाला गया। इस दौरान सुबह से वहां हंगामे का माहौल रहा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ और जुलूस अपने पारंपरिक मार्ग से होता हुआ सम्पन्न हुआ। इस दौरान जोगीनवादा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र मे भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आपको बता दे कि श्रावण माह मे जोगी नवादा मे प्रशासन ने परंपरागत रूट न होने के कारण कांवड़ निकालने की अनुमति नही दी थी। जिसको लेकर मंगलवार को जोगीनवादा क्षेत्र की महिलाओं ने बुधवार को निकलने वाले ईद-मिलादुन्नबी जुलूस का विरोध किया था। उसके बाद बुधवार को जुलूस के दौरान बारादरी मे भारी पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी की मौजूदगी मे जुलूस नूरी मस्जिद और हरी मस्जिद होते हुए मौर्य गली आदि अपने परपंरागत मार्ग से निकाला गया। इस दौरान एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ आशीष प्रताप, इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम आदि मौजद रहे। जोगी नवादा से निकलने वाले ईद-मिलादुन्नबी जुलूस को पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से निकलवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने जुलूस में डीजे ले जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर जुलूस में डीजे को लगाने से रोक दिया। छोटे साउंड सिस्टम के साथ जुलूस को निकाला गया। क्षेत्र मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी मे ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *