बरेली। शहर के जोगीनवादा मे गोलीकांड के मुख्य आरोपी सौरभ राठौर को बारादरी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी एक भाजपा नेता का करीबी रिश्तेदार है। जोगीनवादा मे रहने वाली अधिवक्ता रीना सिंह के परिवार की मोहल्ले के ही सौरभ राठौर आदि से पुरानी रंजिश है। आठ दिसंबर की शाम रीना के पति लखन सिंह स्कूटी से घर आ रहे थे तो दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों व तमंचों से हमला कर दिया। इस दौरान लखन, उनके भाई सूरजभान व प्रेमपाल गोली लगने से घायल हुए और एक अन्य भाई दरबारी लाल का पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस मामले मे रीना सिंह ने जोगीनवादा निवासी सौरभ राठौर, उसके भाई टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा और आठ-दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी सौरभ राठौर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। उसके कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि सौरभ राठौर शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले के चार मुकदमे थाना बारादरी में दर्ज हैं। ये मुकदमे वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 में दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुकदमे में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव