जेल में लाइव वीडियो बनाने वाला शूटर हाई सिक्योरिटी बैरक मे शिफ्ट, नही उगला राज

बरेली। सेंट्रल जेल मे बंद हत्यारोपी शूटर आसिफ का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले मे डिप्टी जेलर को हटाकर लखनऊ मुख्यालय संबद्ध किया गया है। साथ ही तीन वार्डर को निलंबित कर दिया गया है। शूटर आसिफ को हाई सिक्योरिटी बैरक मे शिफ्ट किया गया है। वो मोबाइल फोन बरामद नही हो सका है। जिससे उसने लाइव वीडियो बनाया था। आसिफ से पुलिस से लेकर डीआईजी जेल तक ने उससे लंबी पूछताछ की लेकिन उसने नहीं कबूला कि मोबाइल फोन किससे लेकर कहां छुपाया? वह आखिर तक इसी बात पर अड़ा रहा कि तारीख के लिए गया था तो किसी मिलने वाले का मोबाइल हाथ में ले लिया था। उस पर पहले से वीडियो खुला था तो उसने भी शौक मे वीडियो बना ली। पुलिस ने जब आसिफ को जेल की दीवार की लोकेशन होने और आठ मार्च की शाम उसके जेल में होने की बात बताई तो वह खामोश हो गया। एहतियात के तौर पर उसे अब हाई सिक्योरिटी सेल में बंद किया गया है। कुख्यात अपराधी जेल मे बैठकर फोन के जरिये ही बाहर के लोगों से रंगदारी वसूलते हैं। रंगदारी के रुपये से ही जेल अधिकारियों की भी सेवा की जाती है। वहीं दूसरी आपराधिक साजिश भी फोन के जरिये ही रची जा रही है। हर बैरक मे बंदियों के बीच जेल प्रशासन के मुखबिर भी सक्रिय रहते हैं जो साथी बंदियों की हर हरकत की सूचना जेल अधिकारियों को देते हैं। वहीं जेल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते हैं। ऐसे में बिना जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बैरक और जेल परिसर में मोबाइल फोन चलाना संभव नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *