दिल्ली- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार लखनऊ में बीजेपी की बड़ी संगठनात्मक बैठक होगी। भाजपा कल लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज और रायबरेली के संयोजकों, प्रभारियों के साथ बैठक करेगी और चौथे-पांचवे चरण के लिए रणनीति तय करेगी। बैठक में यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। जेपी नड्डा कल ही चित्रकूट और फतेहपुर में आयोजित जनसभाओं को भी सम्बोधित करेंगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में लखनऊ में कल भाजपा की बड़ी संगठनात्मक बैठक होगी। कल शाम 4.30 बजे पांचवे चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक होगी। शाम 5.30 बजे लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज एवं रायबरेली के लोकसभा संयोजको, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिलाप्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारों की बैठक होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल ही चित्रकूट व फतेहपुर में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। भाजपा अध्यक्ष कल दोपहर 12:50 बजे गोस्वामी तुलसीदास गर्वेमेंट कॉलेज बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 2:40 बजे रामलीला मैदान, विन्दकी, फतेहपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी साथ रहेंगे।