जेईई मेंस के दूसरे दिन परीक्षार्थियों की संख्या में हुआ इजाफा

बरेली। जेईई मेन्स परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षार्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ। शहर में श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में जेईई मेंस परीक्षा दूसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। आश्चर्यजनक रूप से दूसरे दिन उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या उछलकर 90 प्रतिशत हो गई। जबकि पहले दिन सिर्फ 60 फीसदी परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी थी। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से 12 बजे तक हुई। इसमें कुल 303 परीक्षार्थी नामांकित थे। इनमें से 279 ने परीक्षा दी। 24 अनुपस्थित रहे। दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक हुई। इसमें भी 330 परीक्षार्थी नामांकित थे। इनमें से 288 उपस्थित रहे और 24 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पहले दिन के परीक्षार्थियों में कोरोना को लेकर डर था। पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा होने से दूसरे दिन उपस्थित छात्रों की संख्या मैं इजाफा हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *