Breaking News

जुआ खेलते हुए पुलिस ने 18 जुआरियों को दबोचा, मची अफरा-तफरी

बरेली। दीपावली के दिन जुआ के शौकीन 18 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस को जुआरियों के पास से नकदी समेत 10 मोबाइल भी मिले। जनपद के थाना किला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 12 बीघा मजार किला छावनी के निकट नीम के पेड़ के पास धावा बोला। पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने अवनेश मिश्रा पुत्र महेन्द्र कुमार, नितिन तोमर पुत्र बलराज सिहं तोमर, फुदानटूडो पुत्र सुमियाटडो, अतुल कुमार पुत्र भारत कुमार, बलजीत चौधरी पुत्र स्व रामस्वरुप, ओशो सिंह पुत्र संदीप, राजू पुत्र हरिनंदन को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा किला पुलिस ने मोहल्ला कुवरपुर थाना किला से जुआ खेलते हुए रिसव यादव पुत्र स्व रमेशसिंह यादव, प्रभात पुत्र विक्रम, अरुण पुत्र राकेश कुमार, मुन्ना पुत्र शफीक, जुबेर खान पुत्र मो. सगीर खान, निसार पुत्र मसीद, नूरखान उर्फ जेवू पुत्र अकरम खान, कासिम पुत्र नवाव, पप्पू पुत्र रोशनलाल, पप्पू पुत्र अब्दुल करीम, साजिद पुत्र अजीम को गिरफ्तार किया। पुलिस को 18 जुआरियों के पास से 13940 रुपए और 10 मोबाइल बरामद हुए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *