बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने जुआ खेलते 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 24200 रुपये व 2 ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस को कस्बे के अलग अलग जगह जुआ खेले जाने के बारे में पता चला था। चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने हमराह के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी। रहपुरा अन्डरपास के समीप रबड़ फैक्ट्री के मैदान से चार व मोहल्ला ठाकुरद्वारा में खाली पड़े प्लांट से चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविन्द्र सिह निवासी मो. बसंत बिहार, अनिल निवासी मो. ठाकरद्वारा, विनोद निवासी मो. नौगवां, अमित मो. ठाकरद्वारा, सूरज निवासी मो. ठाकरद्वारा, संजय निवासी मो. साहूकारा, विजय कुमार सक्सेना निवासी ठाकुरद्वारा, ओवेद निवासी मो. ठाकरद्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 24200 रुपये बरामद किए। वहां से दो ताश की गड्डी भी मिली। गिरफ्तार करने वाली टीम मे हे.का. दिनेश कुमार, का. कपिल कुमार, रजत कुमार, कौशिन्द्र कुमार, निखिल निर्वाल रहे।।
बरेली से कपिल यादव