बिहार: हाजीपुर (वैशाली) ज़िले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत डभैच्छ स्थित, जी विज्ञान अध्यन केन्द्र के छात्र- छात्राओं के द्वारा, प्रो0 सुधीर कुमार माला कार के कुशल नेतृत्व में एवं विनोद कुमार,अजय कुमार,एवं पत्रकार शराफ़त खान के मार्ग दर्शन में, समस्तीपुर ज़िले में स्थित राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पुसा का परिभ्रमण ग्यानार्थ किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने कृषि अनुसंधान केंद्रो,औस्धीय प्लांट अनुसंधान केंद्रो का परिभ्रमण कर मन्स्पती गुणों की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रीति कुमारी,ईसा कुमारी,रितु कुमारी,संगम कुमारी, खुशी कुमारी,सोभा कुमारी,लवली कुमारी, चांदनी कुमारी,ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी,पिंकी कुमारी,निशा कुमारी, छात्र प्रेम शरण मालाकार,राजा कुमार, अमरेन्द्र कुमार,विवेक कुमार,मुकेश कुमार अभीनास कुमार,सतिश कुमार,श्याम सुंदर कुमार,आदी छात्र छात्राएँ भ्रमण में शामिल थे।भ्रमण के दौरान छात्र- छात्रा बहुत खुश नज़र आ रहे थे । छात्र -छात्राओं ने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। और उसकी जानकारी प्राप्त किया। वही छात्र छात्राओं ने मशरूम की उत्पादक देख दंग रह गये। छात्र- छात्राओं ने मशरूम विभाग में रुक कर विस्तार से उसकी जानकारी ली।
रिपोर्ट :-शराफ़त खान, महुआ अनुमणडल, वैशाली ।