जीर्णोद्धार के बाद जनसुनवाई व वाचक कार्यालय का एसएसपी ने किया उद्घाटन

बरेली। पुलिस कार्यालय मे जीर्णोद्धार के पश्चात सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने जनसुनवाई और वाचक कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व हवन-पूजन का आयोजन किया गया और फिर एसएसपी ने फीता काटकर यहां कार्य शुरू किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों कक्षों को आधुनिक स्वरूप प्रदान कर जीर्णोद्धार किया जाना अत्यन्त आवश्यक था। इससे कार्यालय में आने वाले जनशिकायतकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यालय के अन्य कक्षों का भी इसी प्रकार से निकट भविष्य में जीर्णोद्धार कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही जनसुनवाई में आने वाले जनमानस के लिए एक जनसुनवाई हॉल, पुलिस पेंशनर्स के लिए मीटिंग हॉल और कार्यालय के नव निर्माण के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया प्रचलित है। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, एएसपी देवेंद्र कुमार, आरआई हरमीत सिंह समेत अन्य अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *