वाराणसी /जंसा-त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर रविवार को अपराह्न भाजयुमो के जिला संयोजक मुकेश सिंह राजा के नेतृत्व में हाथी बाजार,चौखण्डी,अमरीपुर समेत अन्य स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दुसरो का मुह मीठा कराते हुए अबीर गुलाल से होली खेलकर जीत का जश्न मनाया।इसी तरीके से सेवापुरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह दीपू के नेतृत्व में दिलावलपुर में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े की थाप पर जीत का जश्न मनाकर एक दुसरो का मुंह मीठा कराया।इस दौरान अजय सिंह मुन्ना,हिमांशु सिंह,संदीप चौबे,विवेक पांडे,अभिषेक दुबे,आजाद मिश्रा,ऋषि सिंह,सन्तोष पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा