बरेली। थाना जीआरपी बरेली जंक्शन टीम द्वारा खोये हुए 201 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 32 लाख रूपये बताई जा रही है। बरामद किए गए हैं। जिनके यह मोबाइल थे उन्हें जब जीआरपी पुलिस ने फोन लौटाए तो अपने फोन पाकर उनके चेहरे खिल उठे। जीआरपी थाना बरेली जंक्शन पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजकीय रेलवे पुलिस, अनुभाग मुरादाबाद द्वारा शीर्घ बरामदगी हेतु जीआरपी थाना बरेली जंक्शन को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक देवी दयाल सिंह, जीआरपी मुरादाबाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में जीआरपी थाना बरेली जंक्शन टीम द्वारा अभियान चलाकर जनपद, गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से कुल 201 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई। यह मोबाइल पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने अपने हाथों से लोगों के सुपुर्द किए। इस दौरान मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों के चेहरे खिल उठे।।
बरेली से कपिल यादव