जीआरएम मे गुलदाउदी प्रदर्शनी मे कैंट बोर्ड बना विजेता, ट्राफी व पुरस्कार किये वितरण

बरेली। रविवार को जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच मे दो दिवसीय 25वीं श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया। सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर कैंट बोर्ड को विजेता और गंगाशील को उपविजेता की ट्रॉफी सौंपी गई। प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह आकर्षण का केंद्र रहा। किंग ऑफ द शो केसीएमटी की गुलदाउदी को तथा क्वीन ऑफ द शो एसआरएमएस की गुलदाउदी को घोषित किया गया। पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर, डॉ.आरके शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल और आरएन मेहरा को सम्मानित किया गया। इनकी प्रेरणा से वर्ष 2000 में यह प्रदर्शनी प्रारंभ हुई थी। लगातार 25 वर्ष से इस प्रदर्शनी का हिस्सा बने रहने के लिए हरीश भल्ला, एसआरएमएस, केसीएमटी, सिटी हॉस्पिटल और डॉ.पुनीत शर्मा को मंच से सम्मानित किया गया। संस्थागत रूप में गंगाशील, कैंटोनमेंट बोर्ड, केसीएमटी, बिशप स्कूल और एसआरएमएस को प्रथम पुरस्कार और आईवीआरआई को द्वितीय पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत प्रविष्टियों मे शशि बाला राठी, आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, मारिया जॉन कोस्टा, हरीश भल्ला और नरेंद्र गुप्ता को प्रथम पुरस्कार जबकि विभा वैद्य, अशोक कुमार, फादर रॉयल एंथनी, देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, रजत खंडेलवाल, नन्हे लाल माली और डॉ.पुनीत शर्मा को द्वितीय पुरस्कार मिला। प्रदर्शनी की निर्णायिकाओं डॉ.मृदुला शर्मा और डॉ.नीरू साहनी को भी सम्मानित किया गया। जीआरएम के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया। अधिकतम प्रविष्टियों के लिए एसआरएमएस को सम्मानित किया गया। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार समारोह के मुख्य अतिथि रहे। सभी पुरस्कार कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और बिथरी विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा ने बांटे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *