बरेली। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के मतों की गणना होनी है। बरेली मे सभी नौ सीटों की काउंटिंग 10 मार्च को परसाखेड़ा के स्टेट वेयरहाउस में होगी। इसके लिए सोमवार को जीआईसी में ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू की गई। सोमवार को जीआईसी मे 663 मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हुई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जीआईसी में मतगणना कर्मियों को वोटों की गिनती की बारीकियों से रूबरू कराया। साथ ही मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग देने आए मास्टर ट्रेनर का भी टेस्ट लिया। मास्टर ट्रेनर से सवाल-जवाब की। सबसे पहले सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी। बता दे कि 9 मार्च को भी मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग जीआईसी में होगी। मतों की गणना को लेकर प्रत्याशियों में चिंता दिखाई देने लगी है। बरेली के परसाखेड़ा में होने वाली मतगणना के लिए कुल 663 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 144 कर्मचारी पोस्टल बैलट से होने वाले वोटिंग की गणना करेंगे। तो वहीं, 519 कर्मचारी ईवीएम में बंद किस्मत के तालों को खोलेंगे।।
बरेली से कपिल यादव