जिले मे एचआईवी के 5247 के मरीज, लगा जागरूकता शिविर

बरेली। एचआईवी एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। लोगों मे इसे लेकर जागरूकता की कमी है जो इसके खतरे को काफी बढ़ा देता है। ऐसे मे इसके संभावित मरीजों की जांच के लिए जिला अस्पताल मे सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया और लोगों की जांच भी की गई। शिविर का उद्घाटन एडीएसआईसी डाक्टर अलका शर्मा, सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने किया। शिविर में आए लोगों को एचआईवी संक्रमण के खतरे, बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने बताया जिले में इसके संभावित 5247 मरीज है। यह बीमारी जानलेवा नही है। इसका इलाज संभव है। लोगों को लगातर इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एडीएसआईसी डॉ अलका शर्मा ने कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीजों से सामाजिक भेदभाव नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में संदिग्ध मरीजों की निःशुल्क जांच होती है और संक्रमित मिले मरीजों को दवा दी जाती है। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉक्टर केसी जोशी, एआरटी सेंटर डाटा मैनेजर मनोज कुमार समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *