जिले मे अलग-अलग हुए सड़क हादसों मे दो सगी बहनों समेत पांच लोगों की मौत

बरेली। जनपद मे अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में दो सगी बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। थाना सीबीगंज क्षेत्र के बिधौलिया गांव निवासी रियाज अहमद अपनी बेटी 18 वर्षीय हसीनबानो और 14 वर्षीय सोनी के साथ बाइक से फरीदपुर की ओर जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर एक बजे करीब जब वह रजऊ मोड़ के पास से पहुंचे तभी टैंकर ने उनकी बाइक को पीछे से साइड मार दी। इससे रियाज अहमद उछलकर दूर जा गिरे जबकि दोनों बेटियां टैंकर के नीचे आ गई। टैंकर दोनों बेटियों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने टैंकर और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। रजऊ पुलिस चौकी का स्टाफ भी मौके पर आ गया। सीओ हाईवे नितिन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। रियाज अहमद को गंभीर हालत मे बिथरी अस्पताल भेजा गया है। दोनों बहनों के शवों को सील करवाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। सीबीगंज से उनके परिवार के लोग पहुंच गए। शवों को देख चीख-पुकार मच गई। इसके अलावा सैंथल निवासी 55 वर्षीय राजीव गुप्ता बेसिक स्कूल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। विभागीय काम से बृहस्पतिवार को वह नवाबगंज गए थे। शुक्रवार सुबह वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। सैंथल और हाफिजगंज के बीच कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही थाना देवरनिया के गांव खमरिया गोपाडाडी निवासी 30 वर्षीय भगवानदास गुरुवार की रात बरातघर मे एक शादी समारोह मे दावत खाने गए थे। खाना खाकर लौटते वक्त किसी अज्ञात बाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शव की पहचान कर परिवार को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरों से संबंधित वाहन की पहचान और तलाश की जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड के पंतनगर निवासी 35 वर्षीय सुशील कुमार लालकुआं गए थे। वहां से शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल सुशील कुमार को बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। यहां उनकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *