बरेली। जिले भर सहित बरेली मे भी वर्षा से शहर जलमग्न हो गया है। शहर मे रविवार को रुक-रुक कर पूरे दिन वर्षा होती रही। ये बारिश राहत और आफत दोनों लेकर आई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तेज वर्षा होने के आसार है। मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह बताते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे 12 जुलाई तक अलर्ट जारी है। सोमवार और मंगलवार को दोनों दिन 40 से 50 एमएम तक वर्षा हो सकती है। लगातार वर्षा होने से तापमान मे भी गिरावट दर्ज होने के आसार है। लगातार वर्षा होने से तापमान मे भी गिरावट दर्ज होने के आसार है। इसी के साथ तेज हवा और चमक गड़गड़ाहट के साथ किसी-किसी क्षेत्र मे बिजली गिर सकती है। भारी बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी तो वही शहर के लोगों के लिए परेशानी खड़ी करेगी। बादलों का साया हटा और धूप निकल आई। दोपहर मे फिर से 10 मिनट तेज वर्षा के बाद फिर से धूप निकल आई। इसी तरह से धूप-वर्षा का मौसम पूरे दिन चलता रहा। सोमवार को तेज बारिश का अनुमान है। बादलों की लुकाछिपी का खेल अभी भी जारी है।।
बरेली से कपिल यादव