जिले भर मे धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, कमिश्नर ने बलिदानियों की याद मे लगाया पौधा

बरेली। जिले भर मे 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। शुक्रवार को देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, डीआरएम समेत सभी विभाग के अफसरों ने अपने-अपने कार्यालय में तिरंगा फहराकर सलामी दी। इसके साथ ही शहर के समस्त शिक्षण संस्थान, रेलवे ऑफिस, अस्पताल व सभी पार्टी के कार्यालयो मे शान से तिरंगा फहराया गया।।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर माननीय जिला जज विनोद कुमार दुबे एवं समस्त न्यायाधीश एवं सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इस मौके पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरी में तिरंगा फहराया। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर बलिदानियों को याद किया। कमिश्नर ने बलिदानियों की याद में शहीद स्मारक के पास पौधा लगाया। कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट मे डीएम रविंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह और एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह समेत कई अन्य अधिकारी और अन्य कर्मचारी और बच्चे आदि उपस्थित रहे। वही पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने परेड की सलामी ली। पुलिस की परंपरागत जिप्सी में सवार होकर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान 2012 बैच के हैं। एडीजी पीसी मीना व आईजी डॉ राकेश सिंह ने डीजीपी का प्रशस्ति पत्र दिया। इसके साथ ही बरेली एसटीएफ यूनिट के प्रभारी सीओ अब्दुल कादिर को शौर्य के आधार पर डीजी के प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया गया। एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र दिया गया। बरेली रेंज आईजी कार्यालय के इंस्पेक्टर गोपनीय पद पर तैनात मोहम्मद शोएब को डीजी का सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। साथ ही दरोगा मिलाप सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यवीर राणा, अनीस अहमद और आरक्षी चालक रामविलास को भी सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पीएसी के गुल्म नायक जयप्रकाश शर्मा को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी सुशील घुले समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। सभी कोच और खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गया। इसके बाद क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में 5 किलोमीटर और महिला वर्ग में 3 किलोमीटर रेस हुई। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *