पूर्णिया/बिहार- पूर्णिया जिले में एक बार फिर से बाइक चोरों और लुटेरों का गिरोह सक्रिय होने लगा है। और पुलिस इस पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहे है। दिन हो या रात कही भी बाइक लुटेरों और चोरों बाइक को छीन या चोरी कर रहे है। के. नगर थाना , के गोकुलपुर पंचयात के ग्राम अलीनगर वार्ड सदस्य अशोक कुमार की काली और ग्रे रंग की अपाची बाइक जिसका नंबर BR11 H 6094 चोरो ने रात में लॉक तोड़ चोरी कर चलते बने । उसी रात कुछ दूरी पर बनिया पट्टी से एक और पल्सर बाइक भी चोर चोरी कर ले गए पीड़ित अशोक कुमार का मानना है कि चोर चार ,पांच के ग्रुप में बनकर चार चक्का गाड़ी से आये थे और साथ मे बाइक मिस्त्री भी रहा होगा जो बाइक के लॉक तोड़ने में एक्सपर्ट होता है ,और घर के कुछ दूरी पर वो लोग अपनी गाड़ी छोड़ कर पैदल ही उसके दरवाजे पे लगी बाइक के लॉक तोड़कर दो लोग उसी अपाची बाइक से भाग निकले और बांकी के लोग फिर अपनी चार चक्का गाड़ी से निकल गए ।
अशोक कुमार के द्वारा के. नगर थाने में FIR कर दी गई है । थाना प्रभारी श्री विजय कुमार यादव के द्वारा इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। अब देखना है कि पुलिस कितनी ईमानदारी से अपना काम निभाती है। पर ये सोचने वाली बात है कि इस प्रकार के बाइक चोर के गिरोह किसके इशारे पर सक्रिय हो रहे है।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार