जिला समाज कल्याण अधिकारी के फर्जी पत्र से किया लाखों का घोटाला, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा

बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज मे जिला समाज कल्याण अधिकारी का फर्जी पत्र बैंक को भेजकर निष्क्रिय खातों मे वृद्धावस्था पेंशन की रकम भिजवाकर हड़प ली गई। बैंक ऑफ बड़ौदा की परसाखेड़ा शाखा प्रबंधक आदित्य अग्रवाल की शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के थाना प्रेमनगर के गांधीनगर निवासी आदित्य अग्रवाल ने बताया कि वह परसाखेड़ा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक हैं। बैंक में साल 2022 से करीब 14 खाते निष्क्रिय थे। उनकी शाखा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी के नाम से एक पत्र प्राप्त हुआ था। इस पत्र में निर्देशित किया गया था कि बैंक में निष्क्रिय खातों को सक्रिय कर उनमें वृद्धावस्था पेंशन हस्तांतरित कर दी जाए। इसके बाद इन खातों को सक्रिय कर उनमें वृद्धावस्था पेंशन के छह लाख रुपये भेज दिए गए। उन्होंने बताया कि यह पत्र सभी बैंकों को भेजा गया था। आदित्य अग्रवाल ने बताया कि अग्रणी बैंक के प्रबंधक की ओर से उन्हें 24 मार्च 2023 को पत्र मिला तो वह अन्य बैंकों के कर्मचारियों के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास पहुंचे तो पता चला कि यह पत्र सभी बैंकों को भेजा गया था। इस पर उन्होंने सभी खाता धारकों को नोटिस जारी कर बैंक मे रुपये जमा करने के निर्देश दिए लेकिन 17 दिसंबर तक किसी ने खाते मे रुपये वापस नही किए। तब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के निर्देश पर सीबीगंज पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर जावित्री देवी, इतवारी हुसैन, चुन्नी देवी, कल्लन शाह, गंगा देवी, मुस्तरी, मिड़िया, देविका, रामकली, रसीतन, अशमिलन, हमीदन, नन्ही, मो. यासीन, इसरायल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभागीय जांच कराने पर पता चला कि किसी यासीन नाम व्यक्ति ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के नाम से फर्जी पत्र तैयार कर सभी बैंकों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया। इस प्रकरण में अभी भी जांच जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *