कोंच(जालौन) कोंच के बाजार बन्दी को देखने के लिए जिले से श्रम अधिकारी नीलम विश्वकर्मा ने तहसीलदार कोंच भूपाल सिंह को साथ लेकर नगर के कई दुकानदारों की जगहों पर जाकर बाजार बन्दी पर खुली 17 दुकानों का चालान प्रपत्र भरकर सारी रिपोर्ट उप सामायक के लिए स्वीकृति हेतु भेजा स्वीकृति होने बाद इन 17 दुकानदारों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जायेगा इस निरीक्षण अभियान को लेकर मार्केट की कई खुली दुकाने धड़ाधड़ बन्द हो गयी और जो दुकानदारो को जैसे ही खबर लगीं वो भी अपनी अपनी दुकानें बंद करके चुपचाप खिसक लिए श्रम अधिकारी नीलम विश्वकर्मा ने बताया कि अगर कोई दुकानदार बाजार बन्दी के दिन यदि अपनी दुकान खोलता हुआ पाया जाता है तो उसको खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने ये भी चेताया कि कई दुकानदार छोटे छोटे बच्चों को अपनी दुकान पर लगा लेते है यह एक संज्ञेय अपराध है उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चों से काम कराना दण्डनीय अपराध है पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन