Breaking News

जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव मे सपा समर्थित प्रत्याशी की जीत, नही चला कमल का जादू

बरेली। जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बहेड़ी के वार्ड-16 जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी जसविंदर कौर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा समर्थित शिल्पी चौधरी को 1258 वोटों से हराया। शुक्रवार की दोपहर को उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की गई। जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव मे सपा समर्थित प्रत्याशी जसविंदर कौर ने 8611 वोट प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। उनकी प्रतिदंदी भाजपा समर्थित शिल्पी चौधरी को 7353 वोट मिले। इस तरह जसविंदर ने 1258 वोटों से जीत हासिल की। निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षा गंगवार को 3964 वोट मिले जबकि कलावती मौर्य के खाते में 1163 वोट आए। बहेड़ी से विधायक एवं सपा महासचिव अताउर रहमान ने जसविंदर कौर को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव मे धनबल हारा है। पूरे चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा की पूरी लॉबी जुट गई थी, लेकिन जनता जनार्दन का धन्यवाद जिन्होंने सपा नेता की पत्नी को विजय का आशीर्वाद दिया। वही विकास खंड भुता की ग्राम पंचायत बिलौआ मे हुए प्रधान के उपचुनाव में भगवान दास 545 वोट पाकर विजय घोषित हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *