बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष और निर्वाचित सदस्यों की शपथ ग्रहण का एक बार फिर संजय कम्युनिटी हॉल गवाह बनने जा रहा है। व्यवस्थाओं को लेकर हाल को दुरुस्त करने में छुट्टी के दिन भी कर्मचारी जुटे रहे। वहीं भाजपा का कुनबा भी इस शपथ ग्रहण को लेकर खासा उत्साहित है। आपको बता दें कि पिछले जिला पंचायत चुनाव में तख्ता पलट के बाद भाजपा के संजय सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी मिली। चूंकि जिला पंचायत कार्यालय का सभागार इस लायक नहीं था कि शपथ ग्रहण कराई जा सके, इसलिए संजय कम्यूनिटी हाल को ही चुना गया था। अब इतिहास दोहराने जा रहा है। मरम्मत में होने की वजह से जिला पंचायत कार्यालय का सभागार एक बार फिर शपथ ग्रहण के लिए नहीं मिल सकेगा। इसलिए संजय कम्युनिटी हाल मे सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के साथ सभी निर्वाचित सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ कराई जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की देखरेख में पूरा आयोजन होना है। साफ सफाई के लिए कर्मचारी छुट्टी के दिन यानी रविवार को भी पर भी जुटे रहे। तय ये भी हुआ है कि कोरम पूरा होने के साथ पहली बैठक भी संजय कम्युनिटी हाल में होगी। इसकी जानकारी सभी सदस्यों को भी भेजी जा चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिला मजिस्ट्रेट दिलाएंगे। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रश्मि पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 21 वोट से जीत दर्ज की थी। सपा की विनीता गंगवार को सिर्फ 19 वोट ही मिल सके थे। रश्मि पटेल के पक्ष में 40 मत आए थे। पंचायत चुनाव में सिर्फ 13 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद भी भाजपा का प्रत्याशी जिलाध्यक्ष चुना गया।।
बरेली से कपिल यादव