बालोतरा/राजस्थान- माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के आदेशानुसार बालोतरा न्यायाक्षेत्र के अधीन (बालोतरा, बाड़मेर, सिवाणा, पचपदरा, गुड़ामालानी,सेड़वा,चौहटन, शिव,सिणधरी स्थित समस्त न्यायालयों ) के जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर एम. आर. सुथार आर.जे.एस. जिला न्यायाधीश संवर्ग के वरिष्ठ न्यायाधीश के पद पर स्थापन होने के फलस्वरूप एम.आर.सुथार द्वारा पूर्वाह्न में पदभार ग्रहण किया गया।
एम.आर.सुथार जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पदभार ग्रहण करने पश्चात बालोतरा मुख्यालय पर पदस्थापित खगेन्द कुमार शर्मा, न्यायाधीश पारिवारीक न्यायालय, बालोतरा, सिद्धार्थद्वीप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के कर्मचारीगण, राजन खत्री, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बालोतरा, श्रीमति हेमलता धाणदिया अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या एक बालोतरा, सागर माथुर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या दो बालोतरा ने शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया। न्यायिक कर्मचारीगण की ओर से प्रदीप कुमार व्यास, सीनियर मुंसरिम, महेश व्यास, कोर्ट मैनेजर, अंकुर शर्मा सिस्टम ऑफिसर, देवीसिंह अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारीगण ने माल्यार्पण कर सुथार का स्वागत किया। सुथार इसी न्यायाक्षेत्र में पूर्व में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित रहे हैं।
जिला जज सुथार नेें पुराने प्रकरणों का त्वरित निस्तारण के लिए बल देने हेतु आश्वाशित किया तथा राजीनामें से निस्तारण योग्य प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाने हेतु विशेष प्रयास करने के लिए आह्वान किया। एम. आर. सुथार जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा इस विशाल क्षेत्र के दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से न्यायालय में आने वाले प्रत्येक पक्षकार को उनके प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही हेतु बार एवं बेंच के मध्य आपसी समन्वय हेतु आशान्वित किया।
– राजू चारण बाड़मेर से रिपोर्टर