मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा आज कलेक्ट्रेट कंप्यूटर कक्ष संख्या 9 में स्थित कंप्यूटर के माध्यम से मतगणना की तैयारियों को परखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उपनिदेशक मंडी, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर उदित पवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा