बरेली। जिला अस्पताल फुटओवर ब्रिज में स्मार्ट सिटी के तहत लगाई गई लिफ्ट 15 दिन भी ठीक से नही चल सकी। बीते एक सप्ताह मे दो बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। शनिवार को भी लिफ्ट खराब होने की वजह से मरीज और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी संचालन कर रही कंपनी को दी तो शनिवार की सुबह कंपनी की तरफ से टीम अस्पताल पहुंची। टीम लिफ्ट बनाने में जुटी है। लिफ्ट खराब होने की वजह से अस्पताल में मरीजों को दूसरे परिसर में बर्न वार्ड और आर्थो वार्ड में भर्ती करने में परेशानी हो रही है। एडीएसआईसी ने बताया कि लिफ्ट सही होते ही मरीजों की दिक्कत दूर हो जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव