बरेली। शुक्रवार को जिला अस्पताल मे 7वें जन औषधि केंद्र दिवस मनाया गया। जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि जिला अस्पताल मे चल रहे जन औषधि केंद्र को 7 वर्ष हो चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यह बहुत अच्छी पहल है। इसमें अच्छी दवाइयां कम दाम में मरीज को मिल रही है। जिससे इलाज भी सस्ता हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों मे भी जन औषधि केंद्र खोले जाएं तो उन्होंने बताया कि अभी 19 जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी पीएचसी पर भी खोले जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि जन औषधि केंद्र खोले हुए 7 वर्ष हो गए है। पूरे जिले में 19 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे जिसमें 16 सीएचसी पर और एक 300 बेड अस्पताल , एक महिला अस्पताल मे खोला जाएगा। जिला अस्पताल में पहले से काम कर रहा है जन औषधि केंद्र का जनता को बहुत लाभ मिल रहा है अब यह लाभ ग्रामीण जनता को भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को हमें आगे बढ़ाना है और जन-जन तक जन औषधि केंद्र की सुविधाओं को प्रदान करना है।।
बरेली से कपिल यादव