बरेली। जनपद मे बुखार, डायरिया का प्रकोप तेज होता जा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों के साथ ही कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को बुखार अपनी चपेट में ले रहा है। जिला अस्पताल मे कई वार्ड फुल हो गए हैं। बच्चा वार्ड बीते एक सप्ताह से पूरी तरह भरा है व बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। मौसम में गर्मी बढ़ने, दिन में कड़ी धूप होने का असर सेहत पर पड़ रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की खासी भीड़ रही। बुखार, जुकाम के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके साथ ही पेट दर्द, बदहजमी, उल्टी-दस्त के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ओपीडी में बड़ी संख्या में बीमार बच्चों को लेकर उनके घर वाले इलाज कराने पहुंचे। छह बच्चों को हालत गंभीर होने पर भर्ती किया गया है। बच्चा वार्ड में शुक्रवार को 35 मरीज भर्ती थे जबकि यहां 28 बेड है। ऐसे में कई बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में मेडिकल वार्ड भी बुखार के मरीजों से भर गया है।।
बरेली से कपिल यादव