बरेली। केंद्र सरकार मे श्रम मंत्री रहे संतोष गंगवार ने शनिवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली। केंद्र सरकार मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार ने मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार के समय अपने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बह दिल्ली से वापस आकर शनिवार को पत्नी समेत जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। शनिवार को बरेली जिला अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- सभी को वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, ताकि कोरोना महामारी को जल्द खत्म किया जा सके। आपको बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्होंने कोविड की पहली डोज ली थी। अब उन्होंने संक्रमण को मात देने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री पत्रकारों के किसी अन्य सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए।।
बरेली से कपिल यादव