बरेली। बुखार और मलेरिया के बढ़ते हमले का असर ओपीडी पर दिखने लगा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। मरीजों को पहले पर्चा बनवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी और फिर काउंटर पर दवा लेने की खातिर लंबा इंतजार करना पड़ा। मरीजों की भीड़ ऐसी कि दवा काउंटर पर खुद चीफ फार्मासिस्ट बीसी यादव को भीड़ नियंत्रित करने के लिए बार-बार मेडिकल स्टोर से बाहर आना पड़ा। जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सोमवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही। पर्चा बनवाने में कई बार धक्कामुक्की हुई। मरीजों में हाथापाई तक की नौबत आ गई। हंगामा होने की सूचना पर वहां दो होमगार्ड भी तैनात किए गए। काउंटर पर 3400 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। ओपीडी में फिजिशियन और चेस्ट फिजिशियन को दिखाने के लिए मरीजों की भीड़ अधिक रही। लोगों को सबसे अधिक मशक्कत पैथोलॉजी और दवा काउंटर पर करनी पड़ी। पैथोलॉजी में कक्ष के बाहर धूप में मरीजों की लाइन लगी रही और यही हाल कमोबेश दवा काउंटर का भी रहा।।
बरेली से कपिल यादव