बरेली। शनिवार को जिला अस्पताल मे लोगों ने एक जालसाज को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से सुविधा दिलाने के नाम पर 1100 रुपये ठग लिए थे। ठग को पहचानने के बाद भीड़ ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। टप्पेबाज ने कई घटनाएं कबूल की है। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव शेरावाली डांडिया निवासी राम सिंह ने बताया कि दो दिन पहले वह जिला अस्पताल मे कान दिखाने आए थे। वह लाइन मे लगे थे तभी एक युवक ने उनको रोका और पूछा कि क्या दिक्कत है। उन्होंने कान मे दिक्कत बताई तो युवक ने कहा कि मेरी सीधी बात डॉक्टर से है। लाइन मे लगने की कोई जरूरत नहीं है। कुल 1100 रुपये खर्च कर लो। आपके कान का सीटी स्कैन करा दूंगा। इसके बाद राम सिंह ने जेब से 1100 रुपये निकालकर दे दिए। युवक डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर भीड़ मे गायब हो गया। शनिवार को राम सिंह दोबारा से जिला अस्पताल मे कान दिखाने आए तभी उन्होंने यहां भीड़ मे लोगों से बात करते उसी युवक को पहचान लिया। उन्होंने उसे आवाज लगाई तो वह भागने लगा। भीड़ ने उसे पकड़ लिया। उसे पीटकर अस्पताल मे तैनात पुलिस और होमगार्ड हवाले कर दिया। आरोपी संजय नगर का निवासी है। उससे पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव