बरेली। जिला अस्पताल मे ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से चार हजार रुपये रिश्वत मांगी और दो हजार रुपये एडवांस मे वसूल लिए। मामला खुला तो हंगामा हो गया। कई समाजसेवी महिला मरीज के साथ एडीएसआईसी के पास पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की। बाद में डॉक्टर से मरीज को दो हजार रुपये वापस दिलाए गए। शाहाबाद की रहने वाली सईदा का तीन माह पहले जिला अस्पताल मे ऑपरेशन हुआ था। आरोप है कि उस समय भी उससे 8 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी। हाथ मे तकलीफ होने पर डॉक्टर ने दोबारा ऑपरेशन करने की बात कही। बुधवार को सईदा बेटी गिजला के साथ जिला अस्पताल पहुंची। उसका आरोप है कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने 4 हजार रुपये मांगे। कहा कि रुपये देने के बाद ही ऑपरेशन शुरू होगा। सईदा ने बेटी से 2 हजार रुपये डॉक्टर को दिलवा दिया। लेकिन डॉक्टर ने पूरे 4000 मिलने के बाद भी ऑपरेशन करने की बात कही। यह बात सईदा ने समाजसेवी नदीम शम्सी को बताई। वह कई अन्य समाजसेवियों के साथ ऑपरेशन थिएटर के पास पहुंचे जहां सईदा और उसकी बेटी गिजला थे। पूरी बात सुनने के बाद समाजसेवी सईदा को लेकर एडीएसआईसी डॉ.अलका शर्मा के पास गए और पूरी बात बताई। एडीएसआईसी ने डॉक्टर को चेतावनी दी और उनसे मरीज को दो हजार रुपये वापस दिलाये।।
बरेली से कपिल यादव