बरेली- समर्पण एक प्रयास बरेली (रजि.) द्वारा अपर जिलाधिकारी सौरभ दुबे ,नगर आयुक्त निधि वत्स संस्था अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, रवि द्वारा जिला अस्पताल बरेली में भर्ती जरूरतमंद मरीजों 551 कंबलों का वितरण वा 251 लोगो को भोजन वितरण किया गया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि रोहित राकेश द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक ओजस्वी कविता का काव्य पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा क्षेत्र के लिए आशु अग्रवाल सुरेंद्र लाला अमित कंचन और रोहित राकेश का सम्मान किया गया । दिलीप अग्रवाल ने बताया संस्था पिछले 5 वर्षों से सेवा का कार्य कर रही है संस्था अध्यक्ष दिलीप ने बताया किसी विशेष दिन को चयन करके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे कंबलों का वितरण भी होगा।कार्यक्रम में पंकज,महेश ,प्रवीन अग्रवाल, आराधना,दीपा,उषा, हर्ष, संजय, जे आर गुप्ता,आलोक अग्रवाल , संदीप मेहरा आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा