जिला अस्पताल के सामने लगे बीओबी बैंक के एटीएम में लगी आग

बरेली। शहर के जिला अस्पताल के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शनिवार की देर रात आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड ने आनन-फानन उसने अपने उच्च अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन रात होने की वजह से फोन नहीं उठा। इस बीच पास में खड़े दो ऑटो चालकों ने आग देखी तो फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही पुलिस व अग्निश्मन विभाग को फोन किया। कर्मियों के आने के बाद आग बुझाई जा सकी। आपको बता दे कि शहर के कुतुबखाना स्थित जिला अस्पताल के पास बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित है। बैंक में ही एटीएम लगा है। शनिवार को गार्ड गोपाल यादव ड्यूटी पर तैनात थे। गोपाल ने बताया कि देर रात करीब दो बजे एटीएम में अचानक आग लग गई। पहले तो उन्होंने बैंक के उच्चाधिकारियों को फोन किया लेकिन फोन उठा नहीं। इस बीच ऑटो चालक संजय कश्यप व अर्जुन कश्यप वहीं पर सवारियों का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने एटीएम में आग देखी तो वे मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने में सुरक्षा गार्ड की दोनों ने मदद की। गार्ड ने फायर सेफ्टी सिलेंडर निकाला और ऑटो चालक ने आग वाली जगह पर जाकर उससे स्प्रे किया। इसी दौरान दूसरे ऑटो चालक ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निश्मन विभाग की टीम ने स्थिति को काबू में किया। मौके पर पहुंचे अग्निश्मन कर्मचारी जब आग लगने की वजह की तलाश करते हुए एटीएम के अंदर पहुंचे तो देखा कि बैंक के बैटरी सिस्टम में किसी तरह आग लग गई थी। जिसकी वजह से अंदर लगे तार व अन्य चीजें आग की चपेट में आ गईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल ही इलाके की बिजली कटवा दी। इस कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *