बरेली। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी मे मरीजों की काफी भीड़ रही। ओपीडी मे सुबह 9 बजे से ही मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई। बुखार के साथ ही पेट व त्वचा की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक रही। सबसे अधिक परेशानी मरीजों को दवा लेने में हुई। काउंटर पर मरीजों की दोपहर 2 बजे के बाद भी लंबी कतार लगी रही। सोमवार को जिला अस्पताल में 2260 मरीज का पंजीकरण हुआ। मरीजो में बुखार के रोगियों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके साथ ही त्वचा और पेट की बीमारी वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.अजय मोहन अग्रवाल का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव का असर सेहत पर पड़ रहा है। बुखार के साथ ही मौसम में बदलाव के चलते पेट से जुड़ी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। ऐसे में इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सोमवार को ओपीडी में फिजिशियन को दिखाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी जांच कराने और दवा लेने में हुई। पैथॉलोजी कक्ष के बाहर मरीज जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं दवा काउंटर पर मरीजों की लाइन दोपहर 2 बजे के बाद भी लगी रही।।
बरेली से कपिल यादव